आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक पाकिस्तानी रेंजर को हिरासत में लिया है। यह घटनाक्रम देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच सामने आया है। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर को बीएसएफ के राजस्थान फ्रंटियर ने हिरासत में लिया है। 15 दिनों पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान पूरन कुमार शा को पाकिस्तानी रेंजर्स ने गिरफ्तार किया था। पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।