भारत में मंगलवार को पहली एंटी-वायरल कोविड-19 गोली मोलनुपिरवीर को मंजूरी मिली है। भारत में यह दवा 13 भारतीय दवा निर्माताओं द्वारा तैयार की जाएगी। भारतीय दवा नियामक ने भारत में इस दवा को कोरोना के वयस्क रोगियों और जिनमें बीमारी बढ़ने का ज़्यादा ख़तरा होगा उनके इलाज के लिए मंजूरी दी है। इस दवा के साथ ही दो और वैक्सीन को भी भारत में मंजूरी दी गई है।