भारत में मंगलवार को पहली एंटी-वायरल कोविड-19 गोली मोलनुपिरवीर को मंजूरी मिली है। भारत में यह दवा 13 भारतीय दवा निर्माताओं द्वारा तैयार की जाएगी। भारतीय दवा नियामक ने भारत में इस दवा को कोरोना के वयस्क रोगियों और जिनमें बीमारी बढ़ने का ज़्यादा ख़तरा होगा उनके इलाज के लिए मंजूरी दी है। इस दवा के साथ ही दो और वैक्सीन को भी भारत में मंजूरी दी गई है।
कोरोना: वैक्सीन के अलावा अब निगलने वाली गोली को भी मंजूरी
- देश
- |
- 28 Dec, 2021
ओमिक्रॉन के ख़तरे और बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच कोरोना से लड़ाई में गोली कितनी कारगर होगी? जानिए दो वैक्सीन के साथ भारत में क्यों दी गई इस गोली को मंजूरी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा है कि कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई को मज़बूती देने के लिए एक दिन में तीन मंजूरियाँ दी गई हैं। उन्होंने कहा है कि कॉर्बेवैक्स व कोवोवैक्स वैक्सीन और एंटी वायरल मोलनुपिरवीर की दवा को हरी झंडी दी गई है।