हमास और इजराइल युद्ध के बीच भारत ने रविवार को गजा पट्टी में संघर्षग्रस्त फिलिस्तीनियों को मानवीय सहायता भेजी। फिलिस्तीन को लगभग 6.5 टन मेडिकल सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री भेजी गई है। यह सहायता मिस्र (इजिप्ट) के रास्ते गजा पट्टी तक पहुंचेगी।