loader
हिंडन एयरबेस गाजियाबाद पर एक विमान में रविवार को राहत सामग्री रखी जा रही है।

भारत ने ग़ज़ा में मेडिकल और राहत सामग्री भेजी

हमास और इजराइल युद्ध के बीच भारत ने रविवार को गजा पट्टी में संघर्षग्रस्त फिलिस्तीनियों को मानवीय सहायता भेजी। फिलिस्तीन को लगभग 6.5 टन मेडिकल सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री भेजी गई है। यह सहायता मिस्र (इजिप्ट) के रास्ते गजा पट्टी तक पहुंचेगी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, "फिलिस्तीन के लोगों के लिए लगभग 6.5 टन मेडिकल सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री लेकर आईएएफ सी-17 फ्लाइट मिस्र में एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुई।" यह सामग्री राफा बॉर्डर के जरिए इजिप्ट से गजा में प्रवेश करेगी। राफा बॉर्डर ही इजिप्ट और फिलिस्तीन को जोड़ता है।
ताजा ख़बरें
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि मानवीय सहायता में "आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान, तंबू, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, स्वच्छता उपयोगिताएं, पानी साफ करने वाली गोलियां और अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं।"
फ़िलिस्तीन को भारत की सहायता प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण के अध्यक्ष महमूद अब्बास से बात करने के तीन दिन बाद भेजी गई है। गुरुवार को बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत फिलिस्तीनियों को मानवीय सहायता भेजना जारी रखेगा। उन्होंने गजा पट्टी में एक अस्पताल में बमबारी के कारण नागरिकों की मौत पर भी अपना दुख व्यक्त किया था।
उन्होंने क्षेत्र में आतंकवाद, हिंसा और बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर अपनी गहरी चिंता साझा की। पीएम मोदी ने अब्बास से बात करने के बाद इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे पर भारत की लंबे समय से चली आ रही सैद्धांतिक स्थिति को दोहराया। यहां यह बताना जरूरी है कि पीएम मोदी ने 7 अक्टूबर को ट्वीट करके इजराइल को समर्थन जताया था। उसी दिन हमास ने इजराइल पर जबरदस्त हमला किया था। मोदी के ट्वीट के अगले दिन विदेश मंत्रालय ने बयान देकर साफ कर दिया कि फिलिस्तीन को लेकर भारत अपनी पुरानी नीति पर कायम है। भारत के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी फिलिस्तीनी लोगों के संघर्ष का समर्थन किया है। हालांकि उसने इजराइल में मारे गए निर्दोष लोगों की हत्या पर भी अफसोस जताया।
इजराइल-हमास युद्ध का रविवार को 16वां दिन था। अब तक दोनों पक्षों के 5,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और मिडिल ईस्ट में बड़े पैमाने पर मानवीय संकट पैदा हो गया है। हमास ने 7 अक्टूबर को दक्षिण इजराइली कस्बों में घुसपैठ की और करीब 1400 नागरिकों को गोलियों से भून दिया। इजराइल के जवाबी हमले में चार हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।
हाल ही में गजा के अल अहली अरब अस्पताल पर हमला करके 500 से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। इस हमले का आरोप इजराइल पर स्वाभाविक रूप से है, क्योंकि उसने ही हवाई हमलों से गजा को तबाह कर दिया है, लेकिन इस हमले की जिम्मेदारी उसने हमास से जुड़े संगठन पर डाल दी। इजराइल ने उसके बाद ग्रीक चर्च और वेस्ट बैंक में अल अंसार मसजिद पर हमले की जिम्मेदारी ली। इजराइल अब रोजाना गजा पर जमीनी हमले की चेतावनी दे रहा है। उसने रविवार को कहा कि उसकी तैयारी पूरी हो चुकी है।
देश से और खबरें
गजा में दाने-दाने को मोहताज फिलिस्तीनी लोगों के समर्थन में पूरी दुनिया में प्रदर्शन हो रहे हैं। ये प्रदर्शन अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय देशों में भी हुए। लेकिन इजराइल ने इसकी परवाह नहीं की। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनाक ने तल अवीव पहुंचकर इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का हौसला भी बढ़ाया। अमेरिका समेत तमाम बड़े देश इजराइल पर युद्ध विराम के लिए न तो कोई जबाव बना रहे हैं और न कोई बयान दे रहे हैं। चीन और रूस ने खुलकर युद्ध विराम की वकालत की है। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें