रूसी हमले के ख़िलाफ़ लड़ने के लिए भारत के तमिलनाडु का एक छात्र यूक्रेन में अर्धसैनिक बलों में शामिल हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार तमिलनाडु के कोयंबटूर ज़िले का 21 वर्षीय छात्र सैनिकेश रविचंद्रन यूक्रेन के जॉर्जियन नेशनल लीजन पारामिलिट्री फोर्स में शामिल हुआ।