रूसी हमले के ख़िलाफ़ लड़ने के लिए भारत के तमिलनाडु का एक छात्र यूक्रेन में अर्धसैनिक बलों में शामिल हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार तमिलनाडु के कोयंबटूर ज़िले का 21 वर्षीय छात्र सैनिकेश रविचंद्रन यूक्रेन के जॉर्जियन नेशनल लीजन पारामिलिट्री फोर्स में शामिल हुआ।
रूस के ख़िलाफ़ लड़ाई में यूक्रेनी सेना में शामिल हुआ तमिलनाडु का छात्र
- देश
- |
- 8 Mar, 2022
रूस के ख़िलाफ़ लड़ाई में आख़िर यूक्रेन की तरफ़ से क्यों लड़ रहा है तमिलनाडु का छात्र? पढ़ाई पढ़ने गया युवक यूक्रेनी सेना में क्यों शामिल हुआ?

सैनिकेश 2018 में खारकीव में नेशनल एयरोस्पेस यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए यूक्रेन गया था। उसे जुलाई 2022 तक कोर्स पूरा करना था।