भारत यूएस ट्रेड डील में भारत क्या रियायतें अमेरिका को दे सकता है, इसकी सूची तमाम प्रमुख मंत्रालयों को बनाने के लिए सरकार ने कहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के कड़े टैरिफ हमले के बाद अब भारत बताएगा कि वो किन क्षेत्रों में अमेरिका को रियायत दे सकता है। भारत यूएस ट्रेड डील पर 25 अगस्त को एक बातचीत होने वाली है। उसके लिए यूएस की एक टीम भारत आ रही है। उसी बातचीत में इन रियायतों को भारत रखेगा।