भारत यूएस ट्रेड डील में भारत क्या रियायतें अमेरिका को दे सकता है, इसकी सूची तमाम प्रमुख मंत्रालयों को बनाने के लिए सरकार ने कहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के कड़े टैरिफ हमले के बाद अब भारत बताएगा कि वो किन क्षेत्रों में अमेरिका को रियायत दे सकता है। भारत यूएस ट्रेड डील पर 25 अगस्त को एक बातचीत होने वाली है। उसके लिए यूएस की एक टीम भारत आ रही है। उसी बातचीत में इन रियायतों को भारत रखेगा।
भारत यूएस ट्रेड डील के लिए मंत्रालय सक्रिय हुए, रियायतों की सूची पेश करने की तैयारी
- देश
- |
- |
- 3 Aug, 2025
India US Trade Deal and Trump Tariffs: सरकार ने प्रमुख मंत्रालयों से कहा है कि वे भारत यूएस ट्रेड डील के दौरान बातचीत में रखे जाने के लिए प्रमुख रियायतों की सूची तैयार करें, ताकि उन्हें यूएस टीम को बताया जा सके। टीम 25 अगस्त को भारत आएगी।

यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा 7 अगस्त से 25 प्रतिशत टैरिफ लागू करने की घोषणा और रूस से रक्षा और ऊर्जा आयात पर अतिरिक्त "दंड" की चेतावनी के जवाब में उठाया गया है।