India Pakistan Conflict: पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने भारत के खिलाफ फिर भड़काऊ बयान दिया है। मुनीर के बयान से साबित हो रहा है कि भारत में किस तरह पाकिस्तानी सेना आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है।
पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर
पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने एक बार फिर भारत के खिलाफ विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकवादी समूहों का समर्थन करते हुए इसे "वैध संघर्ष" करार दिया है। कराची में पाकिस्तान नौसेना अकादमी में एक कार्यक्रम के दौरान दिए अपने भाषण में मुनीर ने कहा कि भारत द्वारा आतंकवाद के रूप में वर्णित गतिविधियाँ वास्तव में कश्मीरी लोगों का "वैध संघर्ष" हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान कश्मीरी लोगों को राजनीतिक, कूटनीतिक और नैतिक समर्थन देना जारी रखेगा। हालांकि जम्मू कश्मीर के सभी राजनीतिक दल पाकिस्तान के कथित नैतिक समर्थन को बार-बार खारिज करते रहे हैं और वे बढ़ चढ़कर चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेते हैं।
मुनीर ने दावा किया कि कश्मीर मुद्दे का "न्यायपूर्ण और शांतिपूर्ण समाधान" न होने तक क्षेत्र में शांति हमेशा के लिए खतरे में रहेगी और दक्षिण एशिया में संघर्ष का खतरा बना रहेगा। उन्होंने कश्मीरी लोगों के "स्वतंत्रता के अधिकार" के लिए संघर्ष करने वालों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि पाकिस्तान हमेशा उनका समर्थन करेगा। हालांकि जम्मू कश्मीर में किसी भी तरह की राजनीतिक रोकटोक नहीं है। लेकिन पाकिस्तान सेना के लोग आए दिन कश्मीर का मुद्दा उठाते रहते हैं। जबकि भारत बार-बार कहता रहा है कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) भी भारत का है और एक दिन वहां की जनता खुद ही भारत में विलय कर लेगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तो पीओके पर सैन्य कार्रवाई तक की बात कह चुके हैं।
यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। अप्रैल 2025 में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, जिसमें 26 पर्यटक मारे गए थे, भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया था। इस हमले को भारत ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का नतीजा बताया था।
मुनीर ने भारत पर क्षेत्र में तनाव बढ़ाने का आरोप लगाया और दावा किया कि पाकिस्तान ने "गंभीर उकसावे" के बावजूद संयम और परिपक्वता दिखाई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध है और इसे "नेट रीजनल स्टेबलाइजर" के रूप में देखा जाना चाहिए। हालांकि आसिम मुनीर को पाकिस्तान की जनता पसंद नहीं कर रही है। मुनीर ने अभी जब अमेरिका का दौरा किया था तो वहां पाकिस्तान के लोगों ने मुनीर के खिलाफ प्रदर्शन किया था।
हालांकि, भारत ने मुनीर के बयानों को खारिज करते हुए इसे पाकिस्तान की आतंकवाद को बढ़ावा देने की नीति का हिस्सा बताया है। भारतीय अधिकारियों ने कहा कि मुनीर का यह बयान उनकी हताशा को दर्शाता है, खासकर तब जब भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं।
मुनीर ने अपने भाषण में यह भी कहा कि भारत ने बिना किसी उकसावे के दो बार पाकिस्तान पर हमला किया, जिसे उन्होंने "रणनीतिक दूरदर्शिता की कमी" करार दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी भारतीय आक्रामकता का "निर्णायक और त्वरित जवाब" दिया जाएगा। हालांकि मुनीर का यह दावा भी गलत है, क्योंकि हमेशा पाकिस्तान ने भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम दिया है।
यह पहली बार नहीं है जब मुनीर ने कश्मीर को लेकर भड़काऊ बयान दिए हैं। इससे पहले अप्रैल में, उन्होंने कश्मीर को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था।
भारतीय विदेश मंत्रालय और सेना ने मुनीर के बयानों की कड़ी निंदा की है और कहा है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी नीति पर अडिग रहेगा। भारत ने संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान के आतंकवाद समर्थन को उजागर करने का संकल्प दोहराया है।