केंद्र सरकार ने कहा है कि 25 मई से घरेलू उड़ानों  को शुरू कर दिया जाएगा। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने बुधवार को ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा, ‘सभी एयरपोर्ट्स और एयर कैरियर्स को 25 मई से शुरू होने वाले ऑपरेशन के बारे में तैयार रहने के लिए बता दिया गया है।’ मंत्रालय की ओर से इस बारे में जल्द ही आगे की जानकारी दी जाएगी।