अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के मुद्दे को लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार को घेर लिया है। कांग्रेस ने कहा है कि जब भी चीन बुरी नजर से हमारे देश की तरफ देखता है प्रधानमंत्री या तो खुलकर या अपनी चुप्पी से चीन को क्लीन चिट दे देते हैं।
तवांग झड़प: विपक्ष ने सरकार को घेरा, संसद में हंगामा
- देश
- |
- 13 Dec, 2022
यह झड़प 9 दिसंबर को तवांग सेक्टर के यांगस्ते इलाके में हुई थी। इस झड़प में दोनों ओर के जवान घायल हुए हैं। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि हम बार-बार सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार अपनी राजनीतिक छवि को बचाने के लिए इस मामले को दबाने में लगी है और इससे चीन का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है।

कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में आकर इस मुद्दे पर जवाब दें। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे पर अपना बयान देंगे। इस बीच, लोकसभा में इस मुद्दे पर हंगामा हुआ और इसे थोड़ी देर के लिए स्थगित करना पड़ा।
यह झड़प 9 दिसंबर को तवांग सेक्टर के यांगस्ते इलाके में हुई थी और इसमें दोनों देशों के जवानों ने एक-दूसरे पर डंडों से हमला किया। हालांकि इस हिंसक झड़प में दोनों ओर से किसी भी जवान की मौत नहीं हुई लेकिन दोनों ओर के जवान घायल हुए हैं।
इस झड़प में छह भारतीय जवान घायल हुए हैं। गुवाहाटी के बशिष्ठ में 151 बेस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।