रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से कहा है कि वह यूक्रेन में फंसे भारत के छात्रों को निकालने के लिए तैयार है। रूस ने यह भी कहा है कि उसकी बसें पूर्वी यूक्रेन के शहरों खारकीव और सुमी जाने के लिए तैयार खड़ी हैं और इनके जरिये वह भारत के साथ ही दूसरे मुल्कों के लोगों को भी यूक्रेन से निकाल कर लाएगा।