यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वहां से ला रहा विमान शनिवार शाम को 4 बजे मुंबई पहुंच जाएगा। यूक्रेन से इन भारतीयों का पहला बैच रोमानिया पहुंच गया था। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्वीट कर कहा है कि सरकार भारतीयों को यूक्रेन से निकालने का काम तेजी से कर रही है और वह व्यक्तिगत रूप से इस काम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि रोमानिया से 219 भारतीय यात्रियों को लेकर पहली फ्लाइट चल चुकी है। शाम तक यह फ्लाइट मुंबई पहुंच जाएगी।