यूक्रेन के जंग वाले इलाक़ों में अभी भी कम से कम 1000 भारतीय फंसे हुए हैं। इनमें से 700 सुमी और 300 खारकीव में हैं। बता दें कि सुमी और खारकीव, दोनों ही जगहों पर जबरदस्त बमबारी हो रही है और यहां पर भारतीय व यूक्रेन के नागरिक भी बंकरों, मेट्रो स्टेशनों व घरों में छिपे हुए हैं।