loader

यूक्रेन: जंग वाले इलाक़ों में फंसे हैं 1000 भारतीय, दहशत में कट रहा वक़्त

यूक्रेन के जंग वाले इलाक़ों में अभी भी कम से कम 1000 भारतीय फंसे हुए हैं। इनमें से 700 सुमी और 300 खारकीव में हैं। बता दें कि सुमी और खारकीव, दोनों ही जगहों पर जबरदस्त बमबारी हो रही है और यहां पर भारतीय व यूक्रेन के नागरिक भी बंकरों, मेट्रो स्टेशनों व घरों में छिपे हुए हैं।

केंद्र सरकार ने कहा है कि वह इन जगहों पर फंसे भारतीयों को निकालने के लिए बसों का इंतजाम कर रही है लेकिन उन्हें निकालना अभी उसके लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो रहा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि जब तक वहां फंसे हर एक भारतीय को निकाल कर वापस नहीं लाया जाता तब तक ऑपरेशन गंगा जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि 2 से 3 हजार भारतीय यूक्रेन में अभी भी हो सकते हैं और यह नंबर घट-बढ़ भी सकता है। 

ताज़ा ख़बरें

बागची ने कहा कि भारत सरकार का फोकस इस बात पर है कि पूर्वी यूक्रेन के जंग वाले इलाक़ों से भारतीय छात्रों को निकालकर वापस लाया जाए। हम इस बारे में रूस और यूक्रेन दोनों से अपील कर रहे हैं कि वे रास्ता निकालें जिससे हम अपने नागरिकों को वहां से ला सकें।

सुमी स्टेट यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्रों के द्वारा लगातार उन्हें वहां से निकालने की गुहार लगाई जा रही है। यहां पर 800 से 900 भारतीय छात्र हैं जो बिना खाना और पानी के अपने हॉस्टल में फंसे हुए हैं। बाहर लगातार बमबारी हो रही है और ठंड भी बहुत ज्यादा है। 

Indians stranded In Ukraine Warzones - Satya Hindi
छात्रों का कहना है कि उनसे कहा जा रहा है कि रूस के बॉर्डर पर बस खड़ी हुई हैं लेकिन परेशानी यह है कि बॉर्डर यहां से 50 किलोमीटर दूर है। अगर हम अपने हॉस्टल से निकलते हैं तो सभी जगहों पर स्नाइपर्स तैनात हैं और हमें हवाई हमलों का भी डर है। 
देश से और खबरें

उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा है कि यहां हर 20 मिनट में बमबारी हो रही है।

उन्होंने सरकार से अपील की है कि उन्हें यहां से बाहर निकाल लिया जाए वरना उन्हें मार दिया जाएगा। कई छात्र ऐसे भी हैं जिन्होंने कई घंटों से पानी नहीं पिया है।

हालांकि बीते कुछ दिनों में बड़ी संख्या में छात्रों व अन्य नागरिकों को विमानों के जरिए यूक्रेन से लगने वाले देशों के बॉर्डर से वापस सुरक्षित भारत लाया गया है लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में छात्र वहां फंसे हुए हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें