यूक्रेन के जंग वाले इलाक़ों में अभी भी कम से कम 1000 भारतीय फंसे हुए हैं। इनमें से 700 सुमी और 300 खारकीव में हैं। बता दें कि सुमी और खारकीव, दोनों ही जगहों पर जबरदस्त बमबारी हो रही है और यहां पर भारतीय व यूक्रेन के नागरिक भी बंकरों, मेट्रो स्टेशनों व घरों में छिपे हुए हैं।
यूक्रेन: जंग वाले इलाक़ों में फंसे हैं 1000 भारतीय, दहशत में कट रहा वक़्त
- देश
- |
- 5 Mar, 2022
जंग वाले इलाक़ों में फंसे छात्रों ने सरकार से अपील की है कि उन्हें यहां से बाहर निकाल लिया जाए। यहां हर 20 मिनट में बमबारी हो रही है।

केंद्र सरकार ने कहा है कि वह इन जगहों पर फंसे भारतीयों को निकालने के लिए बसों का इंतजाम कर रही है लेकिन उन्हें निकालना अभी उसके लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो रहा है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि जब तक वहां फंसे हर एक भारतीय को निकाल कर वापस नहीं लाया जाता तब तक ऑपरेशन गंगा जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि 2 से 3 हजार भारतीय यूक्रेन में अभी भी हो सकते हैं और यह नंबर घट-बढ़ भी सकता है।