स्टैंड अप कॉमेडियन कुनाल कामरा के पत्रकार अर्णब गोस्वामी के साथ फ़्लाइट में हुए वाक़ये के बाद उन्हें इसी फ़्लाइट के पायलट का समर्थन मिला है। इंडिगो के पायलट ने एयरलाइन के प्रबंधन को पत्र लिखकर पूछा है कि कामरा के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने से पहले उनसे बात क्यों नहीं की गई। कुछ दिन पहले कामरा ने टीवी पत्रकार अर्णब गोस्वामी को फ़्लाइट में ही घेर लिया था और उनसे कुछ सवाल पूछे थे। कामरा ने अर्णब के साथ हुई बातचीत का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था और यह जमकर वायरल हुआ था। इसके बाद इंडिगो, एयर इंडिया,  स्पाइसजेट और गोएयर एयरलाइंस ने कामरा पर फ़्लाइट में यात्रा करने पर बैन लगा दिया था।