प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड की माइनिंग (खनन) सेक्रेटरी पूजा सिंघल से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी के सिलसिले में कल गिरफ्तार किए गए सीए सुमन कुमार से पूछताछ हुई। ईडी को सुमन कुमार की रविवार से पांच दिनों के लिए कस्टडी मिली है। आईएएस पूजा सिंघल से जुड़े स्थानों से 19.31 करोड़ रुपये कैश बरामद होने के बाद ईडी ने शनिवार को सीए सुमन कुमार को गिरफ्तार किया था। एक अधिकारी ने बताया कि ईडी ने सुमन कुमार के पास से आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए हैं।




दरअसल, झारखंड में मनरेगा के करोड़ों रुपये के कथित गबन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड खनन विभाग की सचिव आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल ईडी के रडार पर आ गई हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ने पूजा सिंघल के आवास और उनके कई अन्य ठिकानों पर छापे थे। खबरों के मुताबिक, एजेंसी ने रांची में शुक्रवार को तलाशी के दौरान दो परिसरों से कुल 19.31 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की थी।