अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने भारत में महिला पहलवानों के साथ हुई बदसलूकी और सारे घटनाक्रम पर सख्त आपत्ति जताई है। उसने चेतावनी भी जारी की है। भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस संस्था की सदस्यता से बाहर भी किया जा सकता है। स्विट्जरलैंड के लुसाने से आईओसी के प्रवक्ता ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि रविवार 28 मई को भारतीय एथलीटों के साथ जो "तरीका" अपनाया गया, उनके साथ मारपीट की गई और उन्हें घंटों हिरासत में रखा गया, वह "बहुत परेशान करने वाला" है।