हरियाणा के नूंह में सोमवार से इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। 15 दिनों पहले हिंसक झड़पों की वजह से नूंह और आसपास के शहरों में इंटरनेट बैन कर दिया गया था। लेकिन सरकार का यह फैसला कई सवाल खड़े कर रहा है। हिन्दू संगठनों ने रविवार को पलवल के पोंडरी गांव में महापंचायत करके 28 अगस्त को नूंह के नलहर मंदिर से फिर जलाभिषेक यात्रा निकालने की घोषणा की है। इसे लेकर फिर से तनाव बढ़ सकता है। ऐसे में इंटरनेट खुलने का असामाजिक और सामप्रदायिक तत्व फायदा नहीं उठाएंगे, इसकी गारंटी नहीं है।
नूंह में इंटरनेट बहाल, लेकिन 28 अगस्त की धार्मिक यात्रा से पहले क्यों
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
हरियाणा के नूंह में सोमवार से इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गईं लेकिन हिन्दू संगठनों ने नूंह में फिर से जलाभिषेक यात्रा निकालने की घोषणा की है। इससे इलाके में फिर से तनाव बन सकता है, क्योंकि 31 जुलाई की नूंह हिंसा ऐसी ही धार्मिक यात्रा के दौरान हुई थी।

नूंह के हालात।