मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक लेप्टोस एस्टेट्स के ग्लोबल मार्केटिंग डायरेक्टर संजय सचदेव ने हाल के महीनों में भारतीय घर खरीदारों की "अभूतपूर्व भीड़" का उल्लेख किया। संजय सचदेव ने कहा, "कई निवेशकों ने छह-बारह महीने की हैंडओवर अवधि के साथ निर्माणाधीन प्रोजेक्टस में पैसा लगाया।"