भारत में इसलामिक स्टेट खुरासान के ख़तरे और इसलामी ख़िलाफ़त कायम करने के प्रति कुछ भारतीय युवाओं के रुझान से इनकार नहीं किया जा सकता है।
इसलामिक स्टेट खुरासान के 25 आतंकवादियों पर है भारत की नज़र
- देश
- |
- 1 Sep, 2021
अफ़ग़ानिस्तान में इसलामिक स्टेट खुरासान के 25 आतंकवादियों की तलाश तालिबान प्रशासन कर रहा है औेर भारतीय सुरक्षा एजेन्सियां भी उन्हें तलाश रही हैं। क्या है मामला और कौन हैं ये लोग?

इसे इससे समझा जा सकता है अफ़ग़ानिस्तान के ननगरहार में 25 ऐसे भारतीय युवकों का पता चला है जिन पर इसलामिक स्टेट खुरासान से जुड़े होने का आरोप लगा है और तालिबान प्रशासन जिनकी तलाश कर रहा है।
भारत इस पर चिंतित है और सुरक्षा व खुफ़िया एजंसियों ने इन 25 संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और दूसरे आधुनिक उपायों से उनका ठिकाना पता लगाने और उन पर नज़र रखने की कोशिशें की जा रही हैं।