यह उपग्रह लगभग 50 संभावित ब्रह्मांडीय स्रोतों से निकलने वाली ऊर्जा के ध्रुवीकरण को मापेगा। इसे POLIX पेलोड द्वारा थॉमसन स्कैटरिंग के जरिए मापा जाएगा।
इस बारे में अधिक जानकारी जुटाकर यह मिशन अंतरिक्ष में अति-चरम वातावरण के रहस्यों को जानने में मदद करेगा।