दिल्ली की जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर बिना अनुमति शोभा यात्रा निकालने वाले संगठन विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) ने धमकी दी है कि दिल्ली पुलिस ने अगर हमारे किसी कार्यकर्ता पर कार्रवाई की तो हम दिल्ली पुलिस के खिलाफ सीधे आंदोलन करेंगे। 16 अप्रैल को निकाली गई इस शोभा यात्रा के दौरान साम्प्रदायिक हिंसा हो गई थी। जिसकी वजह से तनाव अभी तक कम नहीं हो पाया है।
वीएचपी की यह धमकी तब सामने आई जब पुलिस ने कल सोमवार को कहा था कि उसने आयोजकों के खिलाफ बिना अनुमति जुलूस निकालने के लिए एफआईआर दर्ज की है, और वीएचपी नेता प्रेम शर्मा को गिरफ्तार किया है।
जहांगीरपुरीः VHP की धमकी -पुलिस ने हमें पकड़ा तो आंदोलन होगा
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
विश्व हिन्दू परिषद ने धमकी दी है कि अगर दिल्ली पुलिस ने उसके किसी कार्यकर्ता को पकड़ा तो वीएचपी आंदोलन करेगी। वीएचपी की इस धमकी के बाद दिल्ली पुलिस ने अपने प्रेस नोट से बजरंग दल और वीएचपी का नाम हटा दिया। पुलिस ने कहा था कि जहांगीरपुरी में बिना अनुमति शोभा यात्रा निकाली गई थी।

जहांगीरपुरी में अब निकल रहा है पीस मार्च ताकि शांति लौट सके