शिक्षा मंत्रालय ने जेएनयू कुलपति शांतिश्री धूलिपुडी पंडित को गुजरात में आयोजित केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के सम्मेलन में अनुपस्थित रहने के लिए नोटिस जारी किया है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार मंत्रालय ने इस अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए इसका कारण पूछा है। रिपोर्ट है कि पंडित इसी दौरान जेएनयू में उस कार्यक्रम में शामिल थीं, जिसका उद्घाटन तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया था।