शिक्षा मंत्रालय ने जेएनयू कुलपति शांतिश्री धूलिपुडी पंडित को गुजरात में आयोजित केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के सम्मेलन में अनुपस्थित रहने के लिए नोटिस जारी किया है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार मंत्रालय ने इस अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए इसका कारण पूछा है। रिपोर्ट है कि पंडित इसी दौरान जेएनयू में उस कार्यक्रम में शामिल थीं, जिसका उद्घाटन तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया था।
जेएनयू वी-सी को एक सम्मेलन में शामिल नहीं होने भर के लिए केंद्र का नोटिस
- देश
- |
- 27 Jul, 2025
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति को एक सम्मेलन में शामिल न होने पर शिक्षा मंत्रालय ने नोटिस क्यों भेजा है? जानिए, केंद्र ने ऐसा कदम क्यों उठाया और वीसी से क्या जवाब मांगा गया है।

शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा इस सप्ताह जेएनयू कुलपति को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि शांतिश्री धूलिपुडी पंडित ने 10-11 जुलाई को गुजरात के केवडिया में आयोजित दो दिवसीय केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के सम्मेलन में हिस्सा नहीं लिया। इस सम्मेलन में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी के अधिकारियों, अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और शिक्षाविदों ने भाग लिया था। अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार पत्र में कहा गया कि पंडित को इस सम्मेलन के लिए पहले से औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया था, लेकिन उन्होंने बिना किसी औपचारिक अनुमति के दोनों दिनों में हिस्सा नहीं लिया। मंत्रालय ने इसे गंभीर मानते हुए कहा कि उनकी अनुपस्थिति के कारण विभिन्न विषयों पर होने वाली चर्चाओं में उनकी महत्वपूर्ण राय और योगदान की कमी खली।