जेएनयू में रविवार रात को हुई हिंसा के बाद कुछ वॉट्सऐस चैट के स्क्रीनशॉट बहुत तेज़ी से वायरल हुए। इन वॉट्सऐस चैट में हिंसा की धमकी दी गई थी और बवाल होने के बाद इस पर ख़ुशी जताई गई थी। अंग्रेजी अख़बार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक़, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कम से कम 8 पदाधिकारी ऐसे तीन वॉट्सऐप ग्रुप के सक्रिय सदस्य थे जिनमें जेएनयू में हिंसा को लेकर बातें कही गईं थी। इन पदाधिकारियों में जेएनयू के चीफ़ प्रॉक्टर, दिल्ली विश्वविद्यालय के एक टीचर और दो पीएच.डी स्कॉलर भी शामिल हैं।