चीन के साथ सीमा पर चल रहे जबरदस्त तनाव के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई एक घटना से ख़ुफ़िया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। दिल्ली पुलिस ने राजीव शर्मा नाम के पत्रकार को गिरफ़्तार किया है। इसके साथ ही एक चीनी महिला और उसके नेपाली साथी को भी गिरफ़्तार किया गया है। चीनी महिला और नेपाली शख़्स की गिरफ़्तारी शनिवार को जबकि राजीव शर्मा की गिरफ़्तारी 14 सितंबर को हुई थी।