loader

राहुल की 'भारत जोड़ो यात्रा' से जुड़ेंगे अभिनेता कमल हासन

मक्कल निधि मय्यम यानी एमएनएम के अध्यक्ष कमल हासन ने रविवार को कहा है कि वह 24 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नेतृत्व वाली 'भारत जोड़ो यात्रा' में शरीक होंगे। पार्टी के अनुसार, हासन ने यहाँ पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें राहुल गांधी ने यात्रा में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।

एक रिपोर्ट के अनुसार एमएनएम के प्रवक्ता मुरली अप्पास ने पीटीआई को बताया कि उनके नेता हासन के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता यात्रा से जुड़ेंगे। कमल हासन की अध्यक्षता में रविवार को एमएनएम की प्रशासनिक और कार्यकारी समिति और जिला सचिवों की बैठक हुई।

ताज़ा ख़बरें

इससे पहले बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन इस यात्रा में शामिल हुए थे। राजस्थान के सवाई माधोपुर में राजन गांधी के साथ यात्रा में चलते दिख थे। राहुल ने उनसे बातचीत भी की थी जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए गए थे।

वीडियो में रघुराम राजन ने कहा था कि राहुल गांधी सांप्रदायिक एकता और शांति के लिए पदयात्रा कर रहे हैं, इसकी देश को काफी जरूरत है और भारत को जोड़ना है। आरबीआई के पूर्व गवर्नर ने कहा कि बाहरी ताकतों से सुरक्षा के लिए आंतरिक सौहार्द्र बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि हम अल्पसंख्यकों को दबा देंगे और इससे मजबूत होंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सकता। 

रघुराम राजन ने कहा था कि दुनिया के काफी देश भारत की ओर देख रहे हैं कि भारत क्या करेगा और हमें सोचना चाहिए कि हम क्या कर रहे हैं और किस दिशा में जा रहे हैं।
इससे पहले नामचीन लोगों में अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने मध्य प्रदेश के उज्जैन में पदयात्रा में हिस्सा लिया था। ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज और कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह ने भी मध्य प्रदेश की यात्रा में हिस्सा लिया था।
देश से और ख़बरें

24 को दिल्ली पहुँचेगी यात्रा

बता दें कि 'भारत जोड़ो यात्रा' 24 दिसंबर को दिल्ली में प्रवेश करेगी। समझा जाता है कि यहाँ यात्रा को क़रीब आठ दिनों का ब्रेक दिया जाएगा। इसके बाद यह यात्रा बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश व हरियाणा और आप शासित पंजाब से होकर गुजरेगी और अगले महीने जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगी।

यात्रा ने शुक्रवार को 100 दिन पूरे किए कर लिए हैं। यह अब तक कन्याकुमारी से शुरू होकर आठ राज्यों- तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान में पहुँच चुकी है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें