loader
असदुद्दीन ओवैसी।

बीजेपी वालों, मैं ले रहा हूं टीपू सुल्तान का नाम, बोलो क्या करोगेः ओवैसी

कर्नाटक में चुनाव नजदीक आता देख टीपू सुल्तान पर विवाद फिर से खड़ा किया जा रहा है, ताकि राज्य में हिन्दू-मुसलमान के नाम पर चुनाव कराया जा सका। कल बुधवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील ने कहा था कि टीपू सुल्तान समर्थकों को जिन्दा नहीं रहना चाहिए। आज गुरुवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उसका जवाब दिया। ओवैसी ने कहा- बीजेपी वालों, मैं टीपू सुल्तान का नाम ले रहा हूं, बोलो मेरा क्या कर लोगे। 

ओवैसी ने सवाल किया है कि कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष ने टीपू सुल्तान के बारे में जो कहा है, क्या उससे पीएम सहमत हैं? यह हिंसा, हत्या और नरसंहार का खुला आह्वान है। क्या कर्नाटक में बीजेपी सरकार इसके खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी? यह नफरत है। ओवैसी ने कहा कि इतिहास में जो दर्ज है कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष उसे कैसे मिटा सकते हैं। टीपू सुल्तान की महान शख्सियत के आगे कर्नाटक बीजेपी के नेता बौने हैं। वे कहीं नहीं खड़े हो सकते। क्या वो बता सकते हैं कि टीपू सुल्तान जब अंग्रेजों से लड़ रहे थे उस समय उनके नेता या संगठन क्या कर रहे थे।

ताजा ख़बरें
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी अध्यक्ष कतील ने कहा, 'मैं यहां के लोगों से पूछता हूं कि क्या आप भगवान हनुमान या टीपू की पूजा करते हैं। फिर क्या आप उन लोगों को जंगल भेजेंगे जो टीपू के कट्टर अनुयायी हैं? इस बारे में सोचें। क्या आपको लगता है कि इस राज्य को भगवान हनुमान भक्तों या टीपू के वंशजों की आवश्यकता है? मैं एक चुनौती देता हूँ - जो लोग टीपू के कट्टर अनुयायी हैं, उन्हें इस उपजाऊ धरती पर जीवित नहीं रहना चाहिए।'
कतील टीपू सुल्तान को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं। इस महीने की शुरुआत में भी कतील ने यह दावा करके विवाद खड़ा कर दिया था कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव 'टीपू बनाम सावरकर' के बारे में है। उन्होंने कहा था, 'उन्होंने (कांग्रेस) टीपू जयंती मनाने की अनुमति दी, जिसकी आवश्यकता नहीं थी और सावरकर के बारे में अपमानजनक बात की।'
हाल ही में उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को सलाह दी थी कि वो रोड, नाली के बजाय लव जिहाद पर फोकस करें। उसी का प्रचार करें, उसी पर बात करें। महत्वपूर्ण यह है कि ऐसे विवादास्पद बयानों के बावजूद बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने कतील के बेलगाम बयानों पर रोक नहीं लगाई। इसी से लगता है कि कर्नाटक चुनाव को लेकर बीजेपी के इरादे कुछ और हैं।

कौन था टीपू सुल्तान

टीपू सुल्तान अपने पिता हैदर अली के निधन के बाद 1782 में मैसूर रियासत के शासक बने। श्रीरंगपट्टनम उनकी राजधानी थी।  उनके शासनकाल में मैसूर एक खुशहाल रियासत थी। अपने कार्यकाल में टीपू ने मैसूरियन रॉकेट का निर्माण कराया, जिसे दुनिया का पहला रॉकेट भी कहा जाता है। बहरहाल, भारत में अंग्रेज आ चुके थे। अंग्रेज धीरे-धीरे पूरे भारत पर कब्जा करते जा रहे थे लेकिन कर्नाटक में उन्हें मैसूर रियासत में टीपू सुल्तान से चुनौती मिली। टीपू सुल्तान ने अपने शासनकाल में अंग्रेजों से कई युद्ध लड़े। उन्होंने मैसूर से अंग्रेजों को खदेड़ दिया था। 4 मई 1799 में राजधानी श्रीरंगपट्टनम की रक्षा करते हुए वो अंग्रेजों से युद्ध में शहीद हो गए। अंग्रेजों ने टीपू सुल्तान के खिलाफ कई झूठी कहानियां फैलाईं। उस समय के अंग्रेज समर्थक लेखकों ने उसे लिखा। आज वही कहानियां कर्नाटक में टीपू की छवि खराब करने के लिए दोहराई जा रही हैं। लेकिन भारत सरकार ने टीपू सुल्तान पर डाक टिकट जारी किया। सरकारी कार्यक्रम आयोजित किए।    

Karnataka: Owaisi challenge BJP on Tipu Sultan  - Satya Hindi
कई इतिहासकार टीपू को एक धर्मनिरपेक्ष और आधुनिक शासक के रूप में देखते हैं जिसने अंग्रेज़ों की ताक़त को चुनौती दी थी। टीपू एक राजा थे और किसी भी मध्ययुगीन राजा की तरह उन्होंने बग़ावत करने वाली प्रजा का मनोबल तोड़ने के लिये अत्याचार किया। मध्य युग के राजाओं का इतिहास ऐसी घटनाओं से भरा पड़ा है।
इतिहास में ऐसे ढेरों उदाहरण हैं, जो ये साबित करते हैं कि टीपू सुल्तान ने हिंदुओं की मदद की। उनके मंदिरों का जीर्णोंद्धार करवाया। उसके दरबार में लगभग सारे उच्च अधिकारी हिंदू ब्राह्मण थे। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है- श्रंगेरी के मठ का पुनर्निर्माण।
देश से और खबरें
1790 के आसपास मराठा सेना ने इस मठ को तहस-नहस कर दिया था। मठ के स्वामी सच्चिदानंद भारती तृतीय ने तब मैसूर के राजा टीपू सुल्तान से मदद की गुहार लगायी थी। दोनों के बीच तक़रीबन तीस चिट्ठियों का आदान-प्रदान हुआ था। ये पत्र आज भी श्रंगेरी मठ के संग्रहालय में पड़े हैं। टीपू ने एक चिट्ठी में स्वामी को लिखा- “जिन लोगों ने इस पवित्र स्थान के साथ पाप किया है उन्हें जल्दी ही अपने कुकर्मों की सजा मिलेगी। गुरुओं के साथ विश्वासघात का नतीजा यह होगा कि उनका पूरा परिवार बर्बाद हो जायेगा।"
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें