बधाई हो! आज हम सभी को 'ज्ञान' मिला है कि कौरव स्टेम सेल और टेस्ट ट्यूब बेबी तकनीक से पैदा हुए थे। यह 'ज्ञान' दिया है जी. नागेश्वर राव ने। राव, आंध्र यूनिवर्सिटी के कुलपति हैं और उन्होंने यह 'ज्ञान' भारतीय विज्ञान कांग्रेस के एक कार्यक्रम में दिया।