अरविन्द केजरीवाल अब आम आदमी से खास आदमी के अवतार में बदल रहे हैं। बीस-पच्चीस गाड़ियों का काफ़िला, सौ से ऊपर पुलिस के कमांडो...। केजरीवाल का काफिला जब विपश्यना के लिए पंजाब के होशियारपुर में पहुंचा तो सबकी आंखें फटी रह गईं।