loader

खुद को 'स्वीट आतंकवादी' कहने वाले केजरीवाल का मतदान की पूर्व संध्या पर करारा संदेश

पंजाब में कल मतदान होने वाला है, लेकिन उससे ठीक पहले आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने एक जबरदस्त संदेश भेजने की कोशिश की है। उन्होंने आज दिल्ली में बतौर सीएम स्कूलों में 12430 स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया और इसे खुद को आतंकवादी कहने से जोड़ दिया।केजरीवाल पर पंजाब में अलगाववादी विचारों का समर्थन करने का आरोप लगा है।

ताजा ख़बरें
केजरीवाल ने बाद में हिन्दी में ट्वीट किया - ये सारे भ्रष्टाचारी मिल के मुझे आतंकवादी बोल रहे हैं। वो जिसे आतंकवादी कहते हैं, उसने आज 12,430 स्मार्ट क्लासरूम देश को समर्पित किए। यहाँ अब अफ़सरों, जजों, रिक्शे वाले और मज़दूर के बच्चे एक ही डेस्क पर बैठ कर पढ़ेंगे। उनका आतंकवादी बाबा साहिब और भगत सिंह के सपने पूरे कर रहा है। मुख्यमंत्री ने लिखा - पिछले 7 सालों में हमने दिल्ली में 20,000 क्लासरूम बनाए। बाक़ी सारी राज्य सरकारों और केंद्र सरकार मिलाकर भी बाक़ी देश में सात साल में 20,000 क्लासरूम नहीं बने।
उन्होंने कहा, 11,000 क्लासरूम बनाने की योजना तीन साल पहले शुरू हुई थी। आज, सिर्फ तीन साल के बाद, हम उनमें से 12,430 ईक्लास रूम बनाने में सक्षम हुए हैं। यह एक चमत्कार है। आमतौर पर चुनाव से पहले स्कूलों और अस्पतालों की आधारशिला रखने का रिवाज है और वे योजनाएं कभी भी पूरी नहीं होती हैं। अगर कोई नया स्कूल बनता है, तो उसमें अधिकतम 50 क्लास रूम होता है। तो इसका मतलब है कि आज 250 नए स्कूल बन गए हैं। इन स्कूलों में प्रयोगशालाएं, हॉल और डिजिटल क्लासरूम हैं। ये सारी सुविधाएं तो कई निजी स्कूलों में भी नहीं हैं।
Kejriwal, who calls himself a sweet terrorist, has a strong message on the eve of voting - Satya Hindi

इस मौके पर हुए कार्यक्रम में केजरीवाल ने राष्ट्रवाद का छौंक भी लगाया और कहा, हमारा मकसद चुनाव लड़ना और हर जगह जीतना नहीं है। हम नेपोलियन नहीं हैं। हमारी प्राथमिकता देश है। अगर अच्छे स्कूल बनेंगे, तो उन्हें जाति और धर्म के नाम पर वोट नहीं मिलेंगे। वो लोग स्कूल नहीं चाहते, वे देशभक्त पैदा करने वाला कारखाना चाहते हैं। लेकिन एक बार लोगों के पढ़ लेने के बाद लोग जाति और धर्म के नाम पर नहीं, बल्कि विकास के लिए वोट करेंगे।

केजरीवाल के बयान का मतलब
कवि कुमार विश्वास का एक कुछ दिनों पहले एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल पर  सत्ता का लोभी और अलग खालिस्तान समर्थक होने का आरोप लगाते नजर आ रहे हैं। कुमार विश्वास के मुताबिक केजरीवाल का सपना है कि पंजाब में सरकार बनने के बाद वो इसके मुख्यमंत्री बनेंगे और जब अलग खालिस्तान बन जाएगा तो तभी वो इसके मुखिया होंगे। हालांकि आम आदमी पार्टी ने बहुत मजबूती से कुमार विश्वास के इन आरोपों को खंडन किया था।

दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कल ही पंजाब रैली में आरोप लगाया था कि कांग्रेस का कोई भी नेता किसी आतंकवादी के घर नहीं रुक सकता लेकिन केजरीवाल ने तो एक एनआरआई आतंकी के घर रात भी बिताई थी। राहुल के इस आरोप के बाद कुमार विश्वास का वीडियो आया था।

इसके बाद राहुल ने केजरीवाल से कुमार विश्वास के आरोपों पर हां या ना में जवाब मांगा।

हालांकि लेकिन आम आदमी पार्टी का कहना है कि वीडियो में छेड़छाड़ की गई है।  

कुमार विश्वास का वीडियो सामने आने के बाद आप प्रवक्ता राघव चड्ढा ने मीडिया हाउसों को धमकी दी थी कि अगर  किसी ने कुमार विश्वास के वीडियो को चलाया तो आम आदमी पार्टी उस पर केस करेगी। बहरहाल, समाचार एजेंसी एएनआई ने कुमार विश्वास के आरोपों वाला वीडियो जारी कर दिया था।

इसके बाद केजरीवाल ने खुद को स्वीट आतंकवादी घोषित करते हुए अपने विकास दिल्ली मॉडल के विकास कार्य गिना डाले। उन्होंने भी सवाल किया कि क्या स्वीट आतंकवादी ऐसे विकास कार्य करता है।

 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें