कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री के मणिपुर दौरे की आलोचना की है। उन्होंने इसे सिर्फ तीन घंटे का दौरा बताते हुए “नौटंकी, तमाशा और घायल लोगों का अपमान” करार दिया। खड़गे ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मणिपुर में आपका 3 घंटे का पड़ाव करुणा नहीं, बल्कि नौटंकी, दिखावा और घायल लोगों का गंभीर अपमान है। इम्फाल और चुराचांदपुर में आपका तथाकथित रोडशो राहत शिविरों में लोगों की पीड़ा सुनने से कायराना भागने जैसा है।” इस बीच पीएम मोदी मिजोरम पहुंच चुके हैं और उनका अगला पड़ाव मणिपुर में है। जहां वो रोड शो करने वाले हैं।
'मोदी का मणिपुर में 3 घंटे का तमाशा': खड़गे ने पीएम पर किया हमला
- देश
- |
- |
- 13 Sep, 2025
Modi Manipur Kharge Attacks: कांग्रेस ने मणिपुर में जातीय हिंसा के दो साल बाद पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को "नौटंकी" और "तमाशा" करार दिया। इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद प्रियंका गांधी ने जबरदस्त हमला किया है।
