मोदी सरकार किसानों तक अपनी बात पहुंचाने की लगातार कोशिश कर रही है लेकिन किसानों को डर है कि नए कृषि क़ानूनों के लागू होने से उनकी खेती ख़त्म हो जाएगी। इसे लेकर किसानों और सरकार के बीच गतिरोध जारी है। दिल्ली के टिकरी और सिंघू बॉर्डर्स पर बड़ी संख्या में किसान इकट्ठा हो चुके हैं और सरकार के सामने कोई विकल्प नहीं बचा है कि वह कैसे किसानों को समझाए। हालांकि सरकार ने कहा है कि वह किसी भी वक़्त बातचीत करने के लिए तैयार है।