देश में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बुधवार 13 मार्च को 'नारी न्याय गारंटी' का ऐलान किया है। ये वादे उसके घोषणापत्र का हिस्से भी हैं। कांग्रेस की यह पहल आर्थिक रूप से वंचित पृष्ठभूमि की महिलाओं को सालाना ₹1 लाख की वित्तीय सहायता का वादा कर रही है। इसके साथ ही, कांग्रेस ने 'महालक्ष्मी', 'आधी आबादी पूरा हक', 'शक्ति का सम्मान', 'अधिकार मैत्री' और 'सावित्रीबाई फुले छात्रावास' नाम से पांच प्रमुख वादों की रूपरेखा तैयार की। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो महिलाओं के लिए 5 कल्याणकारी योजनाएं लाएंगे। पार्टी ने वादा किया कि हर गरीब परिवार की एक महिला को 'महालक्ष्मी' गारंटी के तहत प्रति वर्ष 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।