जिस लोकपाल पर देश में भ्रष्टाचार मिटाने का जिम्मा है, उसको लग्ज़री कारें चाहिए। जो बीएमडब्ल्यू कारें लोगों का सपना होती हैं वो कारें लोकपाल के हर सदस्य को देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एक कार क़रीब 70 लाख की आती है। लोकपाल को सात कारें चाहिए क्योंकि इसके चेयरपर्सन जस्टिस एएम खानविलकर और छह सदस्य हैं। जस्टिस खानविलकर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज रहे हैं।