जिस लोकपाल पर देश में भ्रष्टाचार मिटाने का जिम्मा है, उसको लग्ज़री कारें चाहिए। जो बीएमडब्ल्यू कारें लोगों का सपना होती हैं वो कारें लोकपाल के हर सदस्य को देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एक कार क़रीब 70 लाख की आती है। लोकपाल को सात कारें चाहिए क्योंकि इसके चेयरपर्सन जस्टिस एएम खानविलकर और छह सदस्य हैं। जस्टिस खानविलकर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज रहे हैं।
जिस लोकपाल पर भ्रष्टाचार मिटाने का जिम्मा उसने मांगीं 70 लाख वाली 7 लग्जरी बीएमडब्ल्यू कारें
- देश
- |
- 21 Oct, 2025
भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ निगरानी का जिम्मा संभालने वाला लोकपाल अब खुद विवादों में है। लोकपाल ने 70 लाख रुपये की 7 लग्ज़री BMW कारों की मांग की है। सोशल मीडिया पर लोग इसे ‘लोकपाल की नैतिक हार’ बता रहे हैं।

लोकपाल बीएमडब्ल्यू
इसके लिए लोकपाल ने सात लग्जरी बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज 330 ली कारें खरीदने के लिए आधिकारिक टेंडर जारी भी कर दिया है। प्रत्येक कार की कीमत करीब 70 लाख रुपये है तो कुल लागत लगभग 5 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। यह खबर सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में तेजी से फैल गई है, जहां इसपर तंज कसा जा रहा है। कुछ इसे मोदी सरकार की 'निष्क्रिय' संस्था बनाने की साजिश बता रहे हैं, तो कुछ लोग जनता के टैक्सपेयर्स के पैसे के दुरुपयोग पर सवाल उठा रहे हैं।