मतगणना में तमाम एग्ज़िट पोल ग़लत साबित होते दिख रहे हैं और इसमें कांग्रेस को इस बार काफी फायदा होता दिख रहा है। कांग्रेस क़रीब 100 सीटें जीतती दिख रही है। यह इसके पिछले लोकसभा चुनाव में जीती सीटों से दोगुनी से कुछ ही कम है, जबकि 2014 में पार्टी द्वारा जीती गई सीटों से यह दोगुनी से ज़्यादा है।