झारखंड में तबरेज़ अंसारी की भीड़ से पिटाई की मौत का मामला अभी ताज़ा ही है कि कोलकाता में मदरसे के एक टीचर पर ‘जय श्री राम’ न कहने पर हमला करने और ट्रेन से धक्का देने की घटना सामने आई है। सवाल यह उठ रहा है कि इस तरह की घटनाएँ रुकेंगी या नहीं? सवाल यह भी है कि क्यों देश में मुसलमानों को ‘जय श्री राम’ और ‘वंदे मातरम’ के नाम पर निशाना बनाया जा रहा है।अंग्रेजी अख़बार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक़, यह घटना पिछले हफ़्ते हुई है। रेलवे पुलिस का इस बारे में कहना है कि उस व्यक्ति पर हमला ट्रेन में चढ़ने और उतरने के दौरान हुए विवाद में हुआ है।
एक और मदरसे के टीचर पर हमला, कब रुकेंगे मुसलमानों पर हमले?
- देश
- |
- 25 Jun, 2019
कोलकाता में मदरसे के एक टीचर पर ‘जय श्री राम’ न कहने पर हमला करने और ट्रेन से धक्का देने की घटना सामने आई है।
