महात्मा गांधी के प्रपौत्र और लेखक तुषार गांधी ने कहा कि महात्मा गांधी की असली पहचान और विरासत" ने बीजेपी-आरएसएस को हमेशा परेशान किया है। उन्होंने कहा कि वो एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तक से महात्मा गांधी पर हटाए गए चैप्टर से "आश्चर्यचकित नहीं" हैं। लेकिन चिंतित जरूर थे कि इस तरह के और प्रयास किए जाएंगे।