मालदीव के बहिष्कार अभियान में बॉलीवुड कलाकार समेत कई भारतीय हस्तियां और सोशल मीडिया को प्रभावित करने वाले लोग शामिल हो गए हैं। इनमें एक्टर अक्षय कुमार, सलमान खान से लेकर सचिन तेंदुलकर और आकाश चोपड़ा आदि शामिल हैं। मालदीव में सरकारी स्तर पर भारत विरोधी टिप्पणियों के बाद भारत की ओर से ऑनलाइन जवाब दिया गया है। तमाम एक्टरों और हस्तियों ने मालदीव पर्यटन के बहिष्कार की अपील की है। इनका कहना है कि भारत के पास मालदीव जैसा ही लक्षद्वीप है, क्यों न हम लोग अपने लक्षद्वीप को बढ़ावा दें।