कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के एक बयान को लेकर मंगलवार को राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। राज्यसभा में नेता सदन पीयूष गोयल ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने अलवर में बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। उन्होंने बेबुनियाद और असत्य बातों को देश के सामने रखने की कोशिश की है।
खड़गे के बयान पर राज्यसभा में हंगामा, बीजेपी ने की माफी की मांग
- देश
- |
- 20 Dec, 2022
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के तहत अलवर में आयोजित एक सभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि पूछा था कि हमारी पार्टी के नेताओं ने इस देश के लिए जान दी थी, आप लोगों ने क्या किया।

गोयल ने कहा कि मैं इसकी घोर निंदा करता हूं और उनसे माफी की मांग करता हूं। गोयल ने कहा कि जब तक खड़गे अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगते तब तक उन्हें इस सदन में रहने का कोई अधिकार नहीं है।
उनके इस बयान पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वह माफी क्यों मांगेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने देश के लिए अपनी जान दी, आपने इस देश के लिए क्या किया।
खड़गे ने कहा कि उन्होंने यह बयान इस सदन के बाहर दिया था ना कि अंदर और इस बात की चर्चा यहां नहीं होनी चाहिए।