मोदी सरकार द्वारा चौंकाने के अंदाज़ में बुलाए गए संसद के विशेष सत्र से पहले विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. और कांग्रेस ने रणनीति पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई है। विपक्षी गठबंधन इंडिया के फ्लोर नेता 5 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आधिकारिक आवास पर मिलेंगे। बैठक खड़गे ने बुलाई है। इधर, कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने भी मंगलवार को पार्टी के संसदीय रणनीति समूह की बैठक बुलाई है।