पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया। वह 92 साल के थे। वह लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे। उनको गुरुवार शाम अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई नेताओं ने उनको श्रद्धांजलि दी।