संसद की एक साधारण सी समिति बैठक गुरुवार को उस समय सियासी रणक्षेत्र में बदल गई, जब सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर और अभिनेता प्रकाश राज की मौजूदगी पर बीजेपी सांसदों का ग़ुस्सा फट पड़ा। बीजेपी सांसदों ने 'देशद्रोही' और 'पाकिस्तानी' जैसे तीखे शब्दों के साथ विरोध जताया और बैठक से वॉकआउट कर दिया।
संसदीय समिति बैठक में मेधा पाटकर आईं तो बीजेपी सांसद बोले- ‘पाक PM को भी बुला लो’
- देश
- |
- 1 Jul, 2025
संसदीय समिति की बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर को बुलाए जाने पर बीजेपी के सांसद ग़ुस्से में क्यों हैं? जानें क्यों हंगामा हुआ और इसकी वजह क्या है?

दरअसल, ग्रामीण विकास और पंचायती राज पर संसद की स्थायी समिति की बैठक बुलाई गई थी। सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर और अभिनेता-कार्यकर्ता प्रकाश राज को आमंत्रित किए जाने पर एनडीए के सांसदों और ख़ासकर बीजेपी सांसदों ने तीखा विरोध जताया। एक बीजेपी सांसद ने कथित तौर पर मेधा पाटकर को 'देशद्रोही' और 'पाकिस्तानी' क़रार देते हुए कहा, 'अगर ऐसे लोगों को बुलाना है तो फिर पाकिस्तानी पीएम को भी बुला लो!' इसके बाद एनडीए सांसदों ने बैठक से वॉकआउट कर दिया, जिससे संसदीय समिति की कार्यवाही में बाधा आई और आख़िरकार बैठक को रद्द करना पड़ा।