सुशांत सिंह राजपूत की मौत के प्रकरण में एक लंबे इंतज़ार के बाद प्रेस काउंसिल ऑफ़ इंडिया का बयान आया। काउंसिल ने कहा है कि मीडिया को जांच के तहत मामलों को कवर करने में पत्रकारिता के आचरण के मानदंडों का पालन करना चाहिए और सलाह दी जाती है कि वह अपना 'समानांतर परीक्षण' (parallel trial) न करे। हालांकि करीब ढाई महीने से मीडिया इस मामले को लेकर अपना ट्रायल जारी रखे हुए है और इस सलाह के बाद भी यह बदस्तूर जारी है।
सुशांत राजपूत केस: मीडिया ट्रायल पर उतारू न्यूज़ चैनलों की पत्रकारिता पर ढेरों सवाल
- देश
- |
- |
- 31 Aug, 2020

जो मीडिया शासन व्यवस्था और समाज को आदर्श आचार संहिता की बात याद दिलाता है उसे अपनी आचार संहिता और दायरे का भी भान होना चाहिए।