कुछ ही दिन पहले मोदी मंत्रिमंडल में शामिल की गईं मीनाक्षी लेखी ने किसानों को कथित रूप से मवाली कह दिया है। हालांकि उनका कहना है कि उनके बयान को ग़लत तरीक़े से पेश किया गया और उनके बयान से किसी को दुख पहुंचा हो तो वह अपने शब्दों को वापस लेती हैं।
बीजेपी के कई और नेताओं ने भी दिए हैं किसानों पर भद्दे बयान
- देश
- |
- 24 Jul, 2021
बीजेपी में अकेली मीनाक्षी लेखी ही नहीं बल्कि कई नेता ऐसे हैं जिन्होंने किसानों के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है।

पहले जानते हैं कि मीनाक्षी लेखी ने क्या कहा। नई दिल्ली सीट से सांसद मीनाक्षी शुक्रवार को पत्रकारों से बात कर रही थीं। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को हुई हिंसा में शामिल लोग किसान नहीं हैं, वे लोग मवाली हैं और किसान के पास वक़्त नहीं है कि वह जंतर-मंतर पर आकर बैठे।