गृह मंत्रालय ने मदर टेरेसा मिशन ऑफ चैरिटी का एफसीआरए लाइसेंस बहाल कर दिया है। गृह मंत्रालय ने कहा है कि 7 जनवरी को इस संस्था के एफसीआरए लाइसेंस को बहाल किया गया।
मदर टेरेसा मिशन ऑफ चैरिटी का एफसीआरए लाइसेंस बहाल
- देश
- |
- 8 Jan, 2022
मदर टेरेसा मिशनरीज ऑफ चैरिटी का लाइसेंस रिन्यू न करने पर विवाद हुआ था। बता दें कि विदेशों से चंदा हासिल करने के लिए एफसीआरए लाइसेंस का होना जरूरी होता है।

बता दें कि विदेशों से चंदा हासिल करने के लिए एफसीआरए लाइसेंस का होना जरूरी होता है।
भारत में अभी 16819 एनजीओ ऐसे हैं जिनके पास एफसीआरए लाइसेंस है। इन एनजीओ ने अपने लाइसेंस को रिन्यू करा लिया है।