Ladakh shuts down as thousands storm streets in freezing cold for ‘statehood’ demand https://t.co/MeaouzMPYx pic.twitter.com/POiv9OnA5Z
— The Times Of India (@timesofindia) February 5, 2024
लद्दाख के लोगों की आवाज सरकार सुने, क्यों चाहते हैं वहां के लोग राज्य का दर्जा?
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
लद्दाख में पूर्ण राज्य की मांग को लेकर रविवार को बहुत बड़ा प्रदर्शन हुआ। ऐसा लगता था कि पूरा लद्दाख उमड़ आया है। लेकिन यह पहला प्रदर्शन नहीं है। पिछले एक वर्ष से लद्दाख में प्रदर्शन हो रहे हैं और केंद्र सरकार मूक दर्शक है। लद्दाख चीन की सीमा पर है। सरकार शायद इस तथ्य को भूल रही है या फिर मुद्दे को गंभीरता से नहीं ले रही है। लद्दाख के लोग पूर्ण राज्य की मांग क्यों कर रहे हैं, जानिएः
