यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों व अन्य नागरिकों के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हाई लेवल बैठक बुलाई। इस बैठक में फैसला लिया गया कि चार केंद्रीय मंत्रियों को वहां फंसे भारतीयों को लाने के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा जाएगा। इन मंत्रियों में हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरण रिजिजू और जनरल वीके सिंह शामिल हैं।
भारतीयों को लाने के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाएंगे चार केंद्रीय मंत्री
- देश
- |
- 28 Feb, 2022
यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र बेहद मुश्किल में हैं, वे लोग बंकरों-मेट्रो स्टेशनों में छुपे हुए हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षित वतन वापसी का मसला बेहद गंभीर हो गया है।

इस हाई लेवल बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सहित भी मौजूद रहे।
बता दें कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वापसी का मसला लगातार बढ़ता जा रहा है। यूक्रेन से आ रहे वीडियोज से पता चल रहा है कि वहां पर भारतीय छात्र बेहद मुश्किल में हैं, उनके साथ मारपीट की घटनाएं हुई हैं। वे लोग बंकरों-मेट्रो स्टेशनों में छुपे हुए हैं क्योंकि रूस और यूक्रेन की सेनाओं के बीच युद्ध चल रहा है।