संसद में मोदी
मोदी जी आपसे न हो पायेगाः खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए लिखा है- 2 घंटे 24 मिनट के अपने भाषण में आपने "तुमसे ना हो पायेगा" का जिस तरह से ज़िक्र किया, वही बात 140 करोड़ भारतियों ने इस चुनाव में आपकी सरकार से कही थी। अन्नदाता किसानों ने आपके "आय को दोगुना" करने वाले झूठे वादों के ख़िलाफ़ वोट डालते हुए कहा — "तुमसे ना हो पायेगा।" खड़गे ने कहा- दर-दर भटकते करोड़ों युवाओं ने आपके "सालाना दो करोड़ नौकरियाँ" देने के दावों के ख़िलाफ़ वोट डालते हुए कहा- "तुमसे ना हो पायेगा"
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, ...प्रधानमंत्री ने चीन के बारे में, जम्मू में आतंकी हमलों के बारे में, आपराधिक कानूनों को लागू करने में खामियों के बारे में बात नहीं की और इसलिए प्रधानमंत्री के भाषण में कुछ भी सार नहीं था। "
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- राहुल गांधी का तीर सही जगह लगा है। बघेल ने कहा- "हिंदू धर्म अहिंसक है और पीएम मोदी लगातार झूठ बोल रहे हैं। मैंने पीएम मोदी का आज का भाषण सुना है और इससे पता चलता है कि वो क्या हो गए हैं।"
सामना में राहुल गांधी की तारीफ
शिवसेना (यूबीटी) ने अपने संपादकीय में जोर दिया है कि लोकसभा में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पछाड़ दिया। उद्धव ठाकरे की पार्टी के मराठी अखबार सामना में कहा गया कि विपक्ष के नेता के भाषण ने पहली बार संसद की "खस्ताहाल दीवारों" को भी जीवंत कर दिया। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा हिंदुओं और हिंदुत्व का प्रतिनिधित्व नहीं करती है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के चेहरे से हिंदुत्व का मुखौटा उतार दिया...राहुल गांधी पूरी प्रशंसा के पात्र हैं।''
उसने लिखा है कि ''राहुल गांधी ने बताया कि ये लोग (भाजपा) हिंदुत्व के नाम पर हिंसा कर रहे हैं और नफरत फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि सच्चा हिंदुत्व सहिष्णु है और बिना किसी डर के सच्चाई पर अडिग रहता है।