कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे। कोरोना के तेज रफ्तार मामलों ने एक बार फिर केंद्र व राज्य सरकारों के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। उधर, ओमिक्रॉन भी लगातार फैल रहा है।
कोरोना: मुख्यमंत्रियों के साथ आज बैठक करेंगे पीएम मोदी
- देश
- |
- 13 Jan, 2022
कई विशेषज्ञों ने चेताया है कि आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले और तेजी से बढ़ सकते हैं इसलिए जरूरी है कि केंद्र व तमाम राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर रहें।

प्रधानमंत्री इससे पहले भी कोरोना की पहली और दूसरी लहर में मुख्यमंत्रियों से वर्चुअल बैठक करते रहे हैं। कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकार फ्रंटलाइन वर्कर्स और बुजुर्गों को प्रीकॉशन या बूस्टर डोज लगा रही है।
इसके साथ ही 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों को भी कोरोना का टीका लग रहा है।