मोदी-ट्रम्प मुलाकात का फाइल फोटो।
कई देशों की तरह, भारत में भी इमीग्रेशन (आव्रजन) और टैक्स पर ट्रम्प प्रशासन के नजरिये को लेकर कुछ चिंताएँ हैं। ट्रम्प पहले ही ब्रिक्स समूह पर "100 फीसदी टैरिफ" लगाने की बात कर चुके हैं, जिसमें भारत भी शामिल है। हाल ही में अमेरिका में रह रहे अवैध अप्रवासियों का मामला सामने आया तो भारत ने उन्हें वापस लेने में जरा भी हिचक नहीं दिखाई। हालांकि मेक्सिको जैसे देश ने यूएस मिलिट्री की डिपोर्ट फ्लाइट को अपने देश में उतरने नहीं दिया। यूएस पुलिस ने न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के गुरुद्वारे में अवैध अप्रवासियों की धरपकड़ के लिए वहां का दौरा भी किया। जिस पर सिख संगठनों ने घोर आपत्ति जताई है।