जीवन भर सेना में रहकर देश की सेवा करने वाले सनाउल्लाह को ‘विदेशी’ घोषित करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। सनाउल्लाह की जाँच रिपोर्ट पर जिन तीन लोगों के हस्ताक्षर करने की बात सामने आई थी, उन्होंने कहा है कि इस मामले में हुई किसी जाँच के बारे में उन्हें जानकारी ही नहीं है। तीनों ही लोगों ने इस मामले में जाँच अधिकारी रहे चंद्रामल दास के ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया गया है कि इस मामले में उनका कोई बयान दर्ज नहीं किया गया और उन्हें गवाह के रूप में दिखाया गया है जो पूरी तरह झूठ है।