इजरायली फिल्म निर्माता नादव लापिड ने कहा है कि वह 'द कश्मीर फाइल्स' पर दिए अपने बयान पर अडिग हैं। बल्कि उन्होंने अपने पिछले बयान से एक क़दम आगे बढ़ते हुए कहा है कि 'किसी को तो बोलना पड़ेगा'। उन्होंने तो अब यहाँ तक कह दिया है कि उस फिल्म में 'फासीवादी विशेषताएँ' हैं।