इजरायली फिल्म निर्माता नादव लापिड ने कहा है कि वह 'द कश्मीर फाइल्स' पर दिए अपने बयान पर अडिग हैं। बल्कि उन्होंने अपने पिछले बयान से एक क़दम आगे बढ़ते हुए कहा है कि 'किसी को तो बोलना पड़ेगा'। उन्होंने तो अब यहाँ तक कह दिया है कि उस फिल्म में 'फासीवादी विशेषताएँ' हैं।
'द कश्मीर फाइल्स' में फासीवादी विशेषताएँ: नादव लापिड
- देश
- |
- 1 Dec, 2022
'द कश्मीर फाइल्स' को 'प्रोपेगेंडा और भद्दी' फिल्म बताकर विवाद खड़ा करने वाले इजरायली निर्माता नादव लापिड ने अब इस फ़िल्म पर और फिर तीखा बयान दिया है। जानिए उन्होंने अब क्या बवाल खड़ा किया।

लापिड की यह तीखी प्रतिक्रिया तब आई है जब सोमवार को अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल यानी आईएफएफआई में उनके बयान पर बवाल मचा है। यहाँ तक कि लापिड के देश इजरायल के दूत ने माफी मांगने जैसी टिप्पणी कर दी। उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि उस टिप्पणी के लिए लापिड को शर्मिंदा होना चाहिए। सोशल मीडिया पर भी कई लोग लापिड की आलोचना कर रहे हैं।