रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इन दोनों देशों के राष्ट्रपतियों से बातचीत की है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षित घर वापसी पर जोर दिया और उनसे अपील की कि वह यूक्रेन के राष्ट्रपति से सीधे बात करें। पुतिन और मोदी की बातचीत 50 मिनट तक चली और इस दौरान यूक्रेन के हालात पर भी चर्चा हुई। बातचीत के दौरान पुतिन ने मोदी को यूक्रेन में फंसे सभी भारतीयों की सुरक्षित वापसी का भरोसा दिलाया।
पीएम मोदी ने की पुतिन और ज़ेलेंस्की से बात
- देश
- |
- 7 Mar, 2022
दोनों देशों के राष्ट्रपतियों से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वहां से सुरक्षित निकालने पर जोर दिया।
